Graduation को हिंदी में क्या कहते है ?

Graduation को हिंदी मे स्नातक कहते है इसे UG भी कहा जाता है इसकी फुल फ्रॉम UnderGraduate होती है जब हम 12th कर लेते हैं तब हमें अपनी आगे की उच्च पढ़ाई करने की चिंता सताने लगती है जिससे हम अपने आगे Future मे कुछ कर सके कुछ लोगो को पहले ही पता होता है की उन्हें आगे क्या करना है जैसे – किसी को डॉक्टर बनना है तो वह उसकी पढ़ाई करेगा यदि किसी को इंजीनियर बनना है तो वह इंजीनियर की पढ़ाई करेगा इसी प्रकार यदि आप आईएएस,सरकारी, प्राइवेट किसी भी सेक्टर मे जाना चाहते है तो ग्रेजुएशन की 3 साल की पढ़ाई करके जा सकते है आपको देश की हम आगे कौन-सी पढ़ाई करे जिससे हम अपने आगे Future मे कुछ कर सके Graduation के द्वारा हम देश के बहुत जगह विभिन्न पद पर सरकारी सेवाएं दे सकते है यदि आप देश सेवा करना चाहते है तो आईएएस के लिए भी Eligiblety को पूरा करते है अर्थात आप IAS का एग्जाम देने के लिए Eligible हो जाते है 

Graduation मे कौन-कौन से Subject होते है?

अब आपने जान लिया Graduation क्या होता है 12वी के बाद Graduation 3 साल का Degree Course है लेकिन यदि आप Btech करते है तो यह 4 साल का होता है और MBBS 5 साल की होती है और LLB भी 12वी के बाद 5 साल की डिग्री होती है कोर्स के According उसकी कोर्स  Duration कम या ज्यादा हो सकती है अब आप इसके बारे मे समझ गए होंगे तो Subject की बात करे तो वो आपके ऊपर निर्भर करता है आप किस Subject से Graduation करना चाहते है Graduation आप किसी एक Subject को मुख्य मानकर कर सकते है इसका मतलब यह नहीं की आपको सिर्फ एक Subject ही पड़ना है उसके साथ-साथ और Optional Subjects भी होते है जो आपको पड़ने होते है Graduation मे आपके सबसे ज्यादा Popular कोर्स B.A, B.SC, B. Com कोर्स है यह सारे कोर्स Graduation के अंतर्गत ही आते है

B. A कोर्स के अंदर आने वाले Subjects

  • English
  • Hindi
  • Political Science
  • History
  • Geography
  • Philosophy
  • Psychology
  • Sanskrit
  • Physical Education
  • Journalism & Mass Communication

B.A की फुल फॉर्म – Bachelor’s of Art होती है ऊपर दिए गए ये सारे आपके Subjects होते है अब आपको कौन से लेना है यह आपको खुद Diside कीजिये की आप Future मे क्या करेंगे वही अपने हिसाब से सही Subjects का चयन करे

B. A Basically दो तरह का होता है

  1. B. A Honours
  2. B. A General 

B. A Honours मे आपके 1 Subject होता है जिसे आप इसे 3 साल तक पड़ते है आसान भाषा मे कहे तो भी आपको 1st,2nd, 3rd Year मे पढ़ना होता है लेकिन वही बात करे 

B. A General  की तो इसमें 3 Subject होते है फिर आप 3rd Year मे इन 3 Subject मे से कोई एक कम कर सकते है

B.Com Graduation के Subject 

यह भी 3 साल का Graduation कोर्स है B.sc के एग्जाम Semester Wise होते है इसमें 6 सेमेस्टर है प्रत्येक Sem मे अलग अलग subject होते है इनके Subject नीचे निम्नलिखित है

  • Business Law
  • बुकीपिंग
  • Economic
  • Banking
  • English
  • Tax
  • Mathematics
  • Iinformation Technology

आदि Subject होते है

Graduation मे Admission कैसे ले

  • Graduation मे Admission लेने के लिए आप 12वीं पास होना चाहिए
  • आप Graduation किसी सरकारी या Private कॉलेज से कर सकते है जहाँ आप अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है 
  • Admission की प्रक्रिया सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की अलग- अलग होती है जैसे – कुछ कॉलेज मे आपके 12वी के Marks के आधार पर मेरिट बनाकर लेते है कुछ कॉलेज आपके Written Exam के Base पर होता है आप जिस कॉलेज मे भी दाखिला ले रहे है वहाँ के Admission Process को पहले ही पता कर ले फिर Admission ले
  • अब फीस की बात करे तो आपकी फीस सभी Private कॉलेज की अलग अलग होती है वो वहां की Facilities पर निर्भर करती है वहां के Placements और भी बहुत चीज़ो पर निर्भर करती है वही सरकारी कॉलेज मे लगभग 2000- 6000 के बीच होता है

B.SC कोर्स के अंदर आने वाले Subjects

.B.SC की full फॉर्म – Bachelor of Science होती है यदि आपने `12वी PCM ( Physics , Chemistry , Mathematics से पास से पास करी है तो आप B.SC इन Subjects से सकते है जो नीचे बताये गये है

  • गणित (Mathematics)
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • जीव विज्ञान (Biology)
  • जन्तु विज्ञान (Zoology)
  • वनस्पति विज्ञान (Botany)
  • कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)
  • आपूर्ति श्रृंखला विज्ञान (Supply Chain Management)वै
  • ज्ञानिक गणित (Applied Mathematics)
  • सांख्यिकी (Statistics)पृथ्वी विज्ञान (Geology)
  • खनिज विज्ञान (Geology)
  • वातावरण विज्ञान (Environmental Science)
  • भौतिकी (Electronics)
  • आयुर्वेद (Ayurveda)
  • यहां दिए गए विषयों की सूची केवल संदर्भ के लिए है और यह निर्दिष्ट विश्वविद्यालय या पाठ्यक्रम के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।