Polytechnic को hindi मे क्या कहते है? Polytechnic Meaning in hindi

दोस्तों आपने कभी न कभी पॉलिटेक्निक कोर्स के बारे में अपने माता-पिता या अन्य सगे सम्बन्धियों से तो जरुर सुना होगा   क्या आपको पता है  पॉलिटेक्निक को हिंदी में क्या कहते है ? तो चलिए हम इस पोस्ट में अच्छे से जानते है।


polytechnic ko hindi me kya kehte hai

पॉलिटेक्निक को हिंदी में क्या कहते है ?

पॉलिटेक्निक को हिंदी में “बहुशिल्प” कहते है जिसका अर्थ है व्यावसायिक या तकनीकी विषयों में शिक्षा प्राप्त करने की एक संस्था. यहाँ आप हम अपनी रूचि के अनुसार जिस Trade से पॉलिटेक्निक करना चाहते है कर सकते है जैसे – यदि आपकी रूचि कंप्यूटर में है तो वह Computer Science से पॉलिटेक्निक कर सकते है यदि आपको Electronic में रूचि है तो आप Electronic Engineering से पॉलिटेक्निक कर सकते है आप जिस फील्ड में जाना चाहते है अपने interest के अनुसार उससे शिक्षा प्राप्त कर सकते है यह बहुत अहम समय होता है जो हमारे आने वाले Future को एक नई दिशा देता है

पॉलिटेक्निक में सबसे बेस्ट ट्रेड कौन सा होता है ?

जब भी पॉलिटेक्निक का नाम आता है यह सवाल आपके मन में जरुर आता होगा की हम किस trade से पॉलिटेक्निक करे जिसमे Scope और Salary अच्छी हो क्योंकि यह हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है जो हमारे करियर को एक नई गति देने का सबसे अहम पड़ाव होता है तो चलिए जान लेते है इन बेस्ट ट्रेड के बारे में ये कौन-कौन सी है

Computer Science Engineering
Electronics Engineering
Mechanical Engineering
Electrical Engineering
Chemical Engineering
Civil Engineering
Information Technology Engineering
Agriculture Engineering

ये सारी सबसे बेस्ट ट्रेड है इनके साथ-साथ और भी बहुत सारी है जिनमे आप एडमिशन लेकर अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते है

पॉलिटेक्निक में एडमिशन कैसे ले | योग्यता Details

पॉलिटेक्निक में एडमिशन 10th या 12th करके भी आप ले सकते है एडमिशन लेने के लिए आपको एक संयुक्त प्रवेश परीक्षा देनी होती है उसको देने के बाद आपको परीक्षा में जितने भी अंक प्राप्त हुए है उनके आधार पर एक Counselling प्रक्रिया होती है उसमे आपको भाग लेना होता है इस काउंसलिंग में आप अपनी Choise Filling के अनुसार ट्रेड और कॉलेज भर सकते है

पॉलिटेक्निक करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

सबसे ज्यादा आप लोगो को सैलरी जानने की उत्सुकता होगी की हमे पॉलिटेक्निक करने के बाद कितनी सैलरी मिलेगी हम आपको बता दे पॉलिटेक्निक करने के बाद शुरुरात में आपकी सैलरी लगभग 9000 से 20000 के बीच होती है दोस्तों यह सैलरी आपकी Knowledge पर निर्भर करती है आपको अपने Technical सब्जेक्ट पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए अगर आसान भाषा में कहे तो आपने जिस Trade से भी पॉलिटेक्निक किया है उसके विषय में आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए क्यूकि इससे आपको अपने कॉलेज से ही Placement मिल जायगा वरना बहुत सारी दिक्कत होती है हम आपको एक Pro Tips देते हैं – जब भी आप अपने कॉलेज में एडमिशन कराए तो उससे पहले कॉलेज का पीछे का रिकार्ड जरुर देखे की पिछली साल कौन- कौन सी Companies प्लेसमेंट के लिए आई और उन्होंने पुराने बच्चो को कितना पैकेज दिया है यह सब छोटी छोटी जानकारी पता होना बहुत जरूरी है

पॉलिटेक्निक कितने साल की है ?

अगर हम इसकी बात करे तो पॉलिटेक्निक एक 3 बर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है इसके साथ- साथ कुछ कोर्स 2 साल के भी होते है Polytechnic पढाई के यही 3 साल आपके आने वाले Future के लिए एक नीव तैयार करते है जहां आपको अपना 100% देना है आपको बस मन लगाकर पड़ना है Polytechnic एक Technical डिप्लोमा कोर्स है जहां शुरु में थोड़ी दिक्कत हो सकती है लेकिन धीरे- धीरे आपकी Habit में आने लगेगी हम कोई भी नया काम करते है तो सुरु में दिक्कत आती है लेकिन बाद में सब दूर हो जाती है जब भी काम हम अच्छे से करने लगते है

पॉलिटेक्निक करने के 5 फायदे | 5 Benefits Of Polytechnic

  1. कम फीस का होना – पॉलिटेक्निक कोर्स में फीस अन्य बड़े -बड़े लाखो रुपए के कोर्स की अपेक्षा कम लगती है एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए सबसे ज्यादा दिक्कत फीस की होती है क्योकि उनका इतना बजट नही होता की वह लाखो की फीस भर सके इसलिए आपको एक Pro Tips देते है –पॉलिटेक्निक के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी अच्छे से करे जिससे एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाकर एक सरकारी कॉलेज में आपका एडमिशन हो एक सरकारी कॉलेज की एक साल की फीस 10000 के 15000 के बीच होती है

  2. B-tech मे एडमिशन – यदि आप 3 साल का पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद बीटेक करना चाहते हैं तो आप सीधे बी टेक के सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते हैं यानि आपका एक साल बचता है वैसे Btech 4 साल की इंजीनियर Degree है लेकिन पॉलिटेक्निक करने के बाद 3 साल का हो जाता है और पॉलिटेक्निक के अपेक्षा आपकी सैलरी भी ज्यादा होती है Btech के बाद यह आपके लिए एक बहुत बड़ा Benefits है
  3. 12वीं के समानता पॉलिटेक्निक कोर्स – यदि आपने पॉलिटेक्निक कोर्स कर लिया है तो इसे Govt. ने 12वीं के समान ही महत्व दिया है हम आपको आसान शब्दो मे बताते है – मान लीजिये यदि आप अपनी नौकरी के लिए फॉर्म भरते है जहां 12वी की आवश्यकता है तो भाई आप अपना इस डिप्लोमा कोर्स को लगा सकते है यह उसके समान ही मना जायेगा 
  4. जूनियर इंजीनियर (JE) बनना – इस कोर्स को करने के बाद JE बन सकते है JE की फुल फॉर्म – Junior Engineer होती है JE आप  Private और Govt. में बन सकते है JE की Vacancy केंद्र और राज्य दोनों में आती आती है यदि आप सरकारी जूनियर बनना चाहते है तो Ssc JE ,Railway JE , UPPCL JE , UPRVUNL JE में जा सकते है जब भी आप इसकी तैयारी शुरु करे तो सबसे पहले इसके Syallbus को लिख लीजिये उसी के अनुसार अपनी पढाई को एक बेहतर तरीके से करिये जिससे आप जल्द ही  जूनियर इंजीनियर के पद पर हो  
  5. Private जॉब में आसानी –  पॉलिटेक्निक करने के बाद प्राइवेट जॉब आसानी से मिल जाती है क्योंकी कम्पनी को टेक्निकल फील्ड में डिप्लोमा किये ही छात्रों की आवश्यकता होती है इसलिए पॉलिटेक्निक के बाद प्राइवेट जॉब दरवाजे आपके लिए खुल जाते है 


FAQ


क्या 10 वीं के बाद पॉलिटेक्निक कर सकते हैं ?

जी हां आप 10वी के बाद इसका Entrance Exam देके आप पॉलिटेक्निक कर सकते है इसका एग्जाम CBT ( Computer Based Exam ) होता है

क्या 12 वीं के बाद पॉलिटेक्निक कर सकते हैं?

जी हां आप कर सकते है जिस प्रकार आप 10वी के बाद कर सकते है उसी प्रकार 12वी के बाद भी आप पॉलिटेक्निक कोर्स कर सकते है

पॉलिटेक्निक कितने साल का कोर्स होता है ?

यदि आपने 10वी पास कर लिया है तो यह 3 साल का कोर्स होता है.